भीलवाड़ा में चाकूबाजी-: साथियों के साथ चाय पी रहे युवक पर हुआ हमला
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के टैक्सटाइल मार्केट के पास बीती रात साथियों के साथ चाय पी रहे युवक पर एक अन्य युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार युवक की पीठ व अंगुली पर लगा। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गांधीनगर निवासी बाबु 23 पुत्र नारू कुरैशी ने बताया कि बीती रात वह, चार-पांच साथियों के साथ टैक्सटाइल मार्केट के पास अजमेरा लोहे वाले के पास चाय पी रहा था। इसी दौश्रान शहीद पुत्र वहीद नामक युवक शराब के नशे में वहां आया और अकारण ही उसके साथ गाली-गलौच करने लगो। इसके बाद उनके बीच हाथा-पाई हो गई। शहीद ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का एक वार उसकी पीठ और दूसरा अंगुली पर लगा। बाबु का कहना है कि उसने चाकू पकड़ लिया, अन्यथा आरोपित उसे जान से मार देता। उधर, हमले में घायल बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बाबू के पिता नारू कुरैशी का कहना है कि परसों के दिन भी आरोपित ने बाबू को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश की थी।