स्कूल में गैस सिलेंडर फटा, महिला कुक और अध्यापक झुलसे
अलवर जिले के बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती ग्राम खेडला अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर फट गया। जिससे पोषाहार बना रही महिला और एक अध्यापक झुलस गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खेड़ला गांव के सरकारी स्कूल में कुक हंसरा रसोई में बच्चों के लिए दूध गर्म करने गई थी। हंसरा ने गैस चालू किया तो पर जल नहीं रहा था। इस पर वह अध्यापक को बुलाने बाहर गई। थोड़ी देर में अध्यापक धर्म सिंह सहायता करने रसोई घर में पहुंचे और माचिस जलाते ही गैस रिसाव से रसोई में जोरदार धमाका हुआ।
जिससे रसोई घर क्षतिग्रस्त हो गया और कुक हंसरा निवासी खेडला व अध्यापक धर्म सिंह निवासी चौलाई का बास झुलस गए। मौके पर मौजूद अन्य अध्यापकों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदामेव ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अलवर को रेफर कर दिया गया।