भू-जल विभाग के बाहर कर्मचारी के साथ तीन बदमाशों ने की मारपीट

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 14:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सिविल लाइन इलाके में भूजल विभाग कार्यालय के एक कर्मचारी के साथ कार्यालय के बाहर ही बाइक से आये तीन बदमाशों ने मारपीट कर दी और फरार हो गये। इसे लेकर सुभाषनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सुभाषनगर थाना पुलिस के अनुसार, उदयपुर निवासी मुकल गोस्वामी यहां भूजल विभाग में कार्यरत है। बुधवार दोपहर वे, अपने एक साथी के साथ कार्यालय के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बाइक से आये तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर फरार हो गये। मुकल ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि मुकल के उदयपुर स्थित घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में भी पूर्व में आग लगा दी गई थी। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News