भीलवाड़ा में एक और युवक ट्रेन से कटा,: 50 मीटर की दूरी में मिले कटे अंग, शव की नहीं हुई पहचान

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 17:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा में चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर सगसजी की पुलिया से कुछ दूरी पर बुधवार को भी एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के शरीर के अंग 50 मीटर दूरी तक ट्रेन के साथ घसीटते गये। क्षत-विक्षत अंगों को कोतवाली पुलिस ने एकत्रित करवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। फिल्हाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इसी क्षेत्र में कुछ दूरी पर एक युवक की उदयपुर-जयपुर होली डे से कटकर मौत हो गई थी।

कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक के .एल. मीणा के अनुसार, बुधवार रात करीब पौने आठ बजे चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहे के सामने सगस जी की पुलिया के थौड़ा आगे एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक युवक का क्षत-विक्षत शव के अलग-अलग अंग रेलवे ट्रैक पर 50 मीटर दूरी पर पड़े मिले। पुलिस ने इन अंगों को एकत्रित करवाकर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। मीणा ने बताया कि 30 से 35 साल का यह युवक चित्तौडग़ढ़ से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया था। मृतक ने काले रंग की जींस और ब्लू शर्ट पहन रखा था। उसके बायें हाथ की भूजा पर त्रिशुल के साथ डमरू व उसके नीचे नाहर का चित्र गुदा हुआ है। चेहरा क्षत-विक्षत हो जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।

बता दें कि एक दिन पहले रामधाम के सामने बिहार के रहने वाले एक मजदूर की उदयपुर-जयपुर होली डे ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया गया। 

Similar News