सडक़ हादसे में घायल बुजुर्ग को अहमदाबाद अस्पताल से मिली छुट्टी, घर आते समय रास्ते में तोड़ दिया दम
By : prem kumar
Update: 2025-01-22 14:56 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों सडक़ हादसे में घायल एक बुजुर्ग को उपचार के बाद अहमदाबाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन घर लौटने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। शव का बुधवार को बीगोद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
बीगोद थाने के दीवान सोजीराम ने बताया कि जोजवा निवासी सजना तेली 85 सात जनवरी को जोजवा-त्रिवेणी के बीच पैदल जाते समय बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में सजना तेली घायल हो गया। उसे पहले शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। वहां उपचार के बाद सजना को छुट्टी दे दी गई। अहमदाबाद से लौटते समय रास्ते में ही सजना ने दम तोड़ दिया। शव को बीगोद अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।