जाह्नवी ने खुद ही अपना किडनैप करवाया था, प्रेमी के साथ गई, कर ली शादी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 17:44 GMT

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी के कथित अपहरण के मामले में रोचक मोड़ सामने आया है। यह पता चला है कि जाह्नवी मोदी ने न केवल खुद अपने अपहरण की कहानी रची थी, बल्कि अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ आर्य समाज रीति-रिवाजों से शादी भी कर ली है। 

जानकारी के मुताबिक जाह्नवी ने खुद ही अपना किडनैप करवाया था और वह प्रेमी के साथ गई थी। अब जान्हवी मोदी ने अपने ही प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ शादी कर ली है।

शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल

अब जाह्नवी और तरुण की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों ने जोधपुर में आर्य समाज के नियमों के अनुसार शादी की है। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि जाह्नवी खुद अपनी मर्जी से तरुण सिकलीगर के साथ भागी थी। दोनों ने यह नाटक अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए रचा था।

क्या थी ‘अपहरण’ की कहानी?

पिछले मंगलवार को जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को कुछ युवकों ने घर के बाहर से जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। यह मामला न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात शुरू की, तो अपहरण का यह मामला प्रेम-प्रसंग में बदल गया। हालांकि, इस घटनाक्रम से जाह्नवी के परिवार में नाराजगी है। परिवार ने इस फैसले को लेकर अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जाह्नवी मोदी की शादी

बताते चलें कि परिजनों ने चार महीने पहले जाह्नवी का फोन जब्त कर लिया था, जिससे वह तरुण से संपर्क नहीं कर पा रही थी। इसके बावजूद, दोनों ने एक-दूसरे से मिलने और शादी करने की योजना बनाई। घटना के दिन, जाह्नवी खुद ही तरुण के साथ कार में बैठकर घर से निकल गई।

सोशल मीडिया स्टार का सफर

जाह्नवी मोदी सोशल मीडिया पर “मुकेश की कॉमेडी” नाम से मशहूर थीं। वह मारवाड़ी भाषा में शॉर्ट मूवी और कॉमेडी कंटेंट बनाकर लोकप्रिय हुईं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी इस कहानी से चौंक गए हैं। अपहरम की इस घटना ने पूरे बीकानेर और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Similar News