रायड़ा में दो गुटों में झगड़ा, तलवार, लाठियों व पत्थरों से हमला, सात घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 13:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कारोई थाना इलाके में बुधवार को गुर्जर व राजपूत समाज के लोगों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में तलवार, लाठियों व पत्थर से किये गये हमले में दोनों पक्षों के सात लोगों के चोटें आई। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

रायड़ा गांव में रहने वाल छोटू गुर्जर ने जिला अस्पताल में मीडिया को जानकारी दी कि उसके भाई का बेटा बुधवार को भैंस को पानी पिलाने गया था। जहां उसका छोटे बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। उसने फोन कर मारपीट की बात कही। इस पर वह, अपने भाई श्रवण व  मीठू गुर्जर के साथ समझाने के लिए गये। जहां पीछे से घेरते हुये तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। तलवार, लाठियों व पत्थरों से यह हमला किया। हमले में मीठू गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर व हाथ में गंभीर चोट आई। आरोपित पक्ष ने मकान से पत्थर भी फैंके। छोटू ने बताया कि हमला करने वालों में शिवसिंह, नाहर सिंह सहित अन्य लोग थे। मीठू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उधर, कारोई थाने के दीवान राजेश कुमार ने बताया कि इस झगड़े को लेकर एक पक्ष के नरपत सिंह पुत्र शिवसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी, जिसमें मीठू गुर्जर सहित सात-आठ लोगों पर लाठियों व पत्थरों से मारपीट का आरोप लगाया। इस झगड़े में नरपत सिंह, हर्षवर्धन व राज्य वर्धन को चोटें आई। दीवान ने बताया कि तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिल्हाल गुर्जर पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।   

Similar News