आकोला ( रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती बडला गांव में तीसरी आंख से अफीम की फसल की रखवाली शुरू। किसान सीसीटीवी सोलर पैनल कैमरे लगाए । अफीम संघर्ष समिति चित्तौड़गढ़ प्रांत अध्यक्ष भारतीय किसान संघ बद्री लाल तेली ने बताया कि इस वर्ष में अफीम पट्टे देरी से जारी होने की वजह से अफीम किसानों ने अफीम फसल की बुवाई देरी से की मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से बहुत से किसानों को दो बार बुवाई करनी पड़ी और कुछ किसानों को तीसरी बार वही करनी पड़ी तब जाकर फसल अंकुरित हुई । अब जाकर के किसानों को आशा की उम्मीद बंधी है व कहीं कही अफीम फसल के फूल निकलने लगे हैं।
आने वाले 20-25 दिनों में लगभग सभी किसानों के अफीम की फसल के फूल निकल जाएंगे। इसी दौरान किसान अपने खेतों पर रहने लग गए हैं व रखवाली करने लग गए। बहुत से किसानों ने सीसीटीवी सोलर पैनल कैमरे लगाना पहली बार शुरू किया है। अपने क्षेत्र में ताकि आने वाले दिनों में अफीम फसल की सुरक्षा तीसरी आंख से भी की जा सके ।