गोवटा माता से लापता महिला की तालाब में लाश मिली, यूपी के युवक की दम घुटने से मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-02-03 14:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गोवटा माता मंदिर से लापता महिला की बल्दरखा तालाब में लाश पाई गई, जबकि शाहपुरा इलाके में दम घुटने से उत्तरप्रदेश के युवक की मौत हो गई।

मांडलगढ़ थाने के एएसआई रामलाल ने बताया कि रविवार शाम ग्रामीणों ने बल्दरखा तालाब में एक महिला की लाश तैरती देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाया। महिला के पैरों में लच्छे बंधे होने से पुलिस ने गोवटा माता मंदिर ट्रस्ट से बात की तो पता चला कि मंदिर से एक महिला, जो पति के साथ आई हुई थी लापता हो गई। यह महिला कांदा गांव की रहने वाली थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस ने कांदा गांव में संपर्क किया तो पता चला कि कांदा निवासी चेतन जागा व उसकी पत्नी डिंपल 27 जो, मानसिक रूप से बीमार थी, 31 जनवरी से गोवटा माता मंदिर पर रह रहे थे। इस पर परिजन मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचे और महिला की पहचान डिंपल के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौुंप दिया।

इसी तरह एक अन्य हादसा शाहपुरा इलाके में डूंगरी चौराहा क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रेलर टीपर से सरसों खाली करते समय डाला खोलने गया उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र निवासी अजय पुत्र सत्तों जाटव दब गया, जिसकी दम घुटने से मौत हो गई। यह जानकारी शाहपुरा थाने के दीवान महावीर ने दी। 

Similar News