बकरियों के लिये टहनियां काटते सिर के बल पेड़ से गिरे व्यक्ति की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 09:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चावंडिया गांव में टहनिया काटते समय सिर के बल नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कड़वा ने बताया कि चावंडिया निवासी राजूलाल 41 पुत्र लक्ष्मण बलाई बुधवार सुबह बकरियां लेकर खेत पर गया। जहां वह पेड़ पर चढक़र बकरियों के लिये टहनियां काटने लगा, तभी असंतुलित होकर वह पेड़ से सिर के बल नीचे जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसे सवाईपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News