मोदी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
प्रयागराज ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी उनके साथ रहे। पीएम करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे।मोदी मोटर बोट से योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रहे थे। गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई
।इसके बाद उन्होंने मां गंगा पूजा की। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ स्नान किया और परिक्रमा की।
मां गंगा की पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान मंत्र उच्चारण के बीच उन्हाेंने व्यवस्थित तरीके से पूजा की प्रक्रिया को पूरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में स्नान के बाद पूजा की। - फोटो : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान मां गंगा को चुनरी अर्पित की।
स्पेशल क्रूज पर सवार होकर संगम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे।