रामेश्वरम से लौटे रहे भीलवाड़ा अजमेर के वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन पर पथराव, एक डिब्बे का शीशा टूटा, हड़कंप
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-04 20:50 GMT
भीलवाड़ा (राजकुमार माली) भीलवाड़ा और अजमेर जिले से तीर्थ यात्रा पर रामेश्वर गए वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पत्थर मारे जिससे एक डिब्बे के शीशे टूट गए पथराव से एक बार तो यात्रिया में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा और अजमेर से करीब 800 वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से रामेश्वरम की यात्रा पर गए थे सरकारी यात्रा पर गए या लोग मदुरई से वापस भीलवाड़ा लौट रहे थे तब तिम्मनचलो रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन पर पत्थर फेक जिससे एक कोच के दो शीशे टूट गए एक पत्थर फेक जाने से एक बार तो यात्रिया में हड़कंप मच गया घटना के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन काफी समय तक वहां खड़ी रही इस संबंध में वहां शिकायत दर्ज करवाई गई बताते है गनीमत रही की पत्थर से किसी भी यात्री के चोटें नहीं आई।