कलेक्टर के फर्जी आदेश से स्कूलों में छुट्टियां, प्रशासन ने किया खंडन कहा छुट्टी नही!

Update: 2025-09-01 04:04 GMT


भीलवाड़ा (हलचल)। जिला कलेक्टर के नाम से स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर किसी सिरफिर ने जारी कर दिया, इसके बाद कई स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई, फर्जी आदेश को लेकर प्रशासन की ओर से खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि स्कूलों में किसी तरह की छुट्टी नहीं की गई है।

सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही जिला कलेक्टर का एक आदेश वायरल हुआ जिसमें बरसात के चलते 1 सितंबर को छुट्टी की घोषणा किए जाने का हवाला दिया गया है इसके चलते आज कई स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई सेंट्रल एकेडमी जैसी स्कूल में भी इसी आदेश के जरिए छुट्टी किए जाने की बात सामने आई है स्कूल की ओर से एक मैसेज भी भेजा गया।



 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए छुट्टी के आदेश के बाद कई निजी और सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं पहुंचे दूसरी ओर सूचना ओर जनसंपर्क विभाग की ओर से इस बात का खंडन किया गया है कि जिला कलेक्टर ने आज बरसात को लेकर किसी तरह की छुट्टी की घोषणा नहीं की है।

अब सवाल उठता है कि कलेक्टर के नाम से इस तरह का आदेश किसने तैयार किया और सोशल मीडिया पर वायरल किया इसकी जांच होनी चाहिए ताकि जिले के आला अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी आदेश जारी करने वाले का चेहरा भी सामने आना चाहिए।

Similar News