भीलवाड़ा संपत माली। शहरी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक के साथ पत्नी से बोलचाल के बाद बेटे ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसका प्राईवेट पार्ट भी धारदार हथियार से काट दिया। घायल को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शहर कोतवाली इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने जिला अस्पताल में बीएचएन को बताया कि तीन दिन पहले उसकी बेटे के साथ कहासुनी हो गई थी। बेटे ने गाली-गलौच की। घर में शांति बनी रहे, इसके लिए वह कार्यक्रम में शरीक होने उज्जैन चला गया था, जहां से आज सुबह आठ बजे वह अपने घर लौट आया। तीन दिन से उसके कपड़े भी गंदे पड़े थे। उसने कपड़े धोने व खाना देने के लिए पत्नी से कहा । इसे लेकर उनके बीच बोलचाल हो गई। इस बात को लेकर बेटे ने उसे लात मारी। इसके चलते वह बेहौश हो गया। बाद में उस पर पानी छिडक़ा तो वह हौश में आया। उसने खुद को लहूलुहान पाया। उसका प्राईवेट पार्ट कटा था। युवक का आरोप है कि बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर उसका प्राईवेट पार्ट काट दिया। फिल्हाल युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उधर, कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई रिपोर्ट मिलने से इनकार किया है।