पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना से मचा हड़कंप, हर बोगी की तलाशी
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-05 03:43 GMT
वाराणसी। पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमला की सूचना पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर सघनता पूर्व जांच की। सभी बोगियों को बारीकी से देखा गया। बम निरोधक व श्वान दस्ता से क्लियरेंस मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
मोहम्मद साकिब के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट से रेलवे कंट्रोल को मैसेज मिला। उसमें गाड़ी संख्या-13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस में हमले की सूचना मिली थी। एकाउंट यूजर ने लिखा था कि ट्रेन पर आतंकी हमला होगा। ट्रेन के अंदर पांच-छह आतंकी मौजूद हैं जो अंतिम कोच व लगेज कोच में हैं। मैसेज में पटरी को क्षतिग्रस्त करके ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की बात भी लिखी थी।रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी