भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक महिला व युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला फार्म पोंड में, जबकि युवक नाडी में डूबी है। महिला का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जबकि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
शाहपुरा थाने के दीवान टोडरमल के अनुसार, देवखेड़ा निवासी माया 22 पत्नी द्वारका खारोल मंगलवार को खेत से चारा लेकर घर के लिए रवाना हुई। इससे पहले उसका पति खेत से घर चला गया था। माया की भील जाति के एक व्यक्ति के फार्म पोंड के पास से निकलते समय पैर फिसलने के बाद अंदर गिरकर डूबने से मौत हो गई। माया के घर नहीं लौटने पर पति उसकी तलाश में मौके पर पहुंचा, जहां उसके चप्पल फार्म पोंड के बाहर मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से माया का शव बाहर निकलवाया, जिसे शाहपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। महिला का पीहर सरवाड़ क्षेत्र के मियांभगवानपुरा में बताया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। साथ ही परिजनों के आने के बाद ही घटना की जानकारी सामने आ पायेगी।
उधर, एक अन्य घटना मांडल थाना इलाके में हुई। दीवान शिवराज ने बताया कि गणेशपुरा निवासी मंगलराम 18 पुत्र गोपाल भील मंगलवार को पशु चराने खेतों की ओर गया था, जहां नाडी में नहाने के दौरान वह डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवा कर मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।