मंगरोप:बनास नदी पर डीएसटी का छापा : दो एलएनटी, जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर जप्त,मचा हड़कंप
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में बनास नदी से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने रविवार देर रात छापा मारकर दो एलएनटी मशीन, एक जेसीबी, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जप्त किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से बजरी माफिया के साथ थाना पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम को क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन की शिकायतें मिली थीं। इसी के आधार पर मंगरोप थाना क्षेत्र के हासियास ग्राम के पास छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन मौके पर खड़े भारी-भरकम वाहन व मशीनें छोड़ गए।
जप्त किए गए वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लंबे समय से बजरी माफिया सक्रिय थे और ट्रैक्टर-डंपर के जरिए अवैध बजरी परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर बड़ा संदेश गया है कि पुलिस अब बजरी माफिया पर सख्ती बरतने के मूड में है।
पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध बजरी खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं कार्रवाई के बाद बजरी माफिया में अफरा-तफरी का माहौल है।