होमगार्ड पति व ससुराल वालों से परेशान विवाहिता ने एसपी को दी शिकायत, दोनों बेटियों सहित जान देने के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता

Update: 2025-08-26 08:56 GMT



बोली-अब खत्म हो चुकी सहनशीलता, दोनों बेटियों सहित जान देने के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। होमगार्ड पति सहित ससुराल वालों से परेशान विवाहिता मोनिका खटीक ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। विवाहिता ने कहा कि उसकी सारी सहनशीलता खत्म हो चुकी है और उसके पास दोनों बेटियों सहित मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

पंचमुखी बालाजी दादाबाड़ी निवासी मोनिका पत्नी अरूण खोईवाल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह 5 जून 2015 को अरूण पुत्र केशरीमल खोईवाल के साथ हुआ था। उसके दो बेटियां अंशिका और परिधि है। मोनिका ने बताया कि शादी के पन्द्रह दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे जबकि उसके पीहर पक्ष ने शादी के वक्त की गई दहेज की मांग पूरी की गई थी। इसके बावजूद ससुराल वालों द्वारा लगातार पैसे और दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही है। आये दिन उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता है। मोनिका ने शिकायत में बताया कि उसने भीमगंज थाने में पूर्व में भी कई बार शिकायत की लेकिन उसकी समाज के ही पुलिसकर्मी कैलाश सौलंकी जो इसी थाने में कार्यरत है उसके द्वारा धक्का मुक्की कर उसे बाहर निकाल दिया गया और कहा कि मैं तेरी समाज का हूं, मेरे होते हुए इस थाने में कोई कार्रवाई नहीं करेगा। मोनिका का आरोप है कि दो महीने पहले उसके बड़े नणदोई प्रहलाद राय दायमा, नणद आश देवी, सास सीता और जेठानी अनिता द्वारा उसे थाने में जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया। इसके चलते वह तीन दिन आईसीयू में भर्ती रही। महिला ने इस घटना के अपने सबूत अपने पास होने का भी दावा किया है। मोनिका ने यह भी आरोप लगाया कि बीएल मीणा नामक पुलिसकर्मी देर रात नशे में धुत होकर उसके घर आया और धक्का मुक्की की और जान से मारने की भी धमकी दी। आज जब वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो यहां भी उसी के समाज के पुलिसकर्मी सुरेश चन्द्र ने उसे एसपी को रिपोर्ट देने से रोका। मोनिका ने शिकायत में बताया कि अब उसकी सारी सहनशीलता खत्म हो चुकी है । उसके पास अब दोनों बेटियों सहित मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। मोनिका ने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 

Similar News