पुलिस चौकी पर शिकायत देकर लौट रहे मां-बेटे पर हमला,दोनों अस्पताल में भर्ती
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत की हंकाई के बकाया रुपयों को लेकर हुई बोलचाल को लेकर सांगानेर चौकी पर शिकायत देकर लौट रहे मां-बेटे को रास्ते में रोककर आठ से दस लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुभाषनगर थाने के दीवान देबीलाल ने बताया कि सालरा निवासी जमना पत्नी कैलाश नाथ ने जिला अस्पताल में प्रमोद जाट व आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ बयान दिये। जमना के बयान पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया। दीवान ने बताया कि जमना एक व्यक्ति में खेत की हंकाई के पैसे मांगती थी। इस राशि का तकाजा करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसे लेकर जमना, अपने बेटे कमलेश 20 के साथ सांगानेर चौकी पर शिकायत देने गई। चौकी से गांव लौटने के दौरान कीरखेड़ा के नजदीक प्रमोद जाट व आठ-दस लोगों ने मां-बेटे को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गये। मां-बेटे का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।