युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-13 15:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। होटल लैंडमार्क के नजदीक एक चाय की थड़ी पर चाय पीने गये युवक जानलेवा हमला करने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाल ने बताया कि मोइनुद्दीन कुरैशी का 19 साल का बेटा अय्यान कुरैशी 11 फरवरी की रात होटल लैंड मार्क के पास एक थड़ी पर चाय पीने गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे आरीफ व चिक्की सहित अन्य युवकों ने लोहे के पाइप व डंडों से अय्यान पर हमला कर दिया। हमले में अय्यान गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उधर, हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। अय्यान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करने के बाद आजाद नगर निवासी रोहित 21 पुत्र शैलेंद्रसिंह चारण, गांधीनगर निवासी आरिफ 27 पुत्र शाहिद कुरैशी, मलिक कुरैशी उर्फ चिक्की 21 पुत्र खालिक कुरैशी व जेबुर 20 पुत्र आबिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। 

Similar News