करंट से किसान की मौत, ट्रेलर-बाइक में टक्कर, चार घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-02-13 14:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बीगोद थाना इलाके में गुरुवार को एक किसान की करंट लगने से, जबकि ट्रेलर की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये, जिन्हें भीलवाड़ा रैफर किया गया है।

बीगोद थाने के हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि कीरों की झोंपडिय़ा निवासी शिवलाल 38 पुत्र नंदा कीर खेत पर करंट लगने से अचेत हो गया, जिसे राजकीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।

इसी तरह एक अन्य घटना प्रतापपुरा इलाके में हुई। जहां एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में चार जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार का कहना है कि घायलों में रामलाल पुत्र बंशीलाल कहार, नारायण पुत्र बंशी, राजू पुत्र भैंरू व शिवलाल पुत्र भागा शामिल हैं। ये सभी जालिया के बताये जा रहे हैं। 

Similar News