आबकारी ऑफिस परिसर में युवक पर हमला, सोने की चेन खींच ले गये

By :  prem kumar
Update: 2025-02-13 15:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के बुलावे पर गये मांडल के एक युवक पर एक ठेकेदार व उसके साथियों ने हमला कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि ये हमलावर सोने की चेन भी ले गये। वहीं पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के अधिकारी व स्टॉफकर्मी हमला होते देखते रहे, लेकिन कोई बीच-बचाव में नहीं आया। उसने हमले के पीछे आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है।उधर, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मांडल निवासी पीडि़त मनीषकुमार सुवालका ने बताया कि गुरुवार को उसके मोबाइल पर जिला आबकारी अधिकारी के पीए का वॉट्सऐप पर कॉल आया । पीए ने किसी काम के लिए जिला आबकारी अधिकारी व सीआई द्वारा ऑफिस बुलाने की बात कही। इस पर मनीष स्कूटी लेकर आबकारी कार्यालय पहुंचा, जहां पीए से पूछने पर उन्होंने अधिकारियों के उपर बैठे होने की बात कही। इस पर वह उपर गया। जहां अधिकारी ने पीए को भी वहां बुला लिया।

मनीष ने बताया कि उसके छोटे भाई के नाम से कोटा बाइपास पर दुकान चलती है, जिसके नवीनीकरण की बात आबकारी अधिकारी ने कही। इस पर उसने कहा कि उसका भाई नवीनीकरण के लिए इच्छुक नहीं है। यह कहने पर अधिकारी ने लोकेशन चैंज करने की बात कही, तो उसने भाई से पूछ कर बताने के लिए कहा। इस पर अधिकारी ने उससे जाने के लिए कहा।

मनीष का कहना है कि वी सीढिय़ों से उतरा तभी ठेकेदार कैलाश खटीक ने उससे गाली-गलौच शुरु कर दी। यह वाक्या डीईओ व सीआई छत से देख रहे थे। इसके बाद ठेकेदार ने फोन कर आदमियों को बुला लिया। बाद में सभी आठ-दस लोगों ने उसके सिर में मुक्के व डंडे से मारपीट की। गले से चेन खींच ली। मनीष का कहना है कि आबकारी अधिकारी सहित स्टॉफ के लोगों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। उसने इस हमले में आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। घटना आज सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे की बताई गई है। इसके बाद मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News