सरसों की फसल की ओट में अफीम की खेती का खुलासा, पुलिस ने जप्त किए पौधे, खेती करने वाला फरार
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सरसों की फसल की ओट में अफीम की खेती का मांडल पुलिस ने खुलासा करते हुए एक खेत से अफीम के गले पौधे जप्त किये हैं। फिलहाल अफीम की खेती करने वाला पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।
मांडल पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मांडल पुलिस को टेलीफोन से सूचना मिली कि गाड़री खेड़ा में मेजा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू पुत्र केलाराम तेली ने गाडरी खेड़ा से मेजा डेम की ओर जाने वाले रास्ते पर किसी की जमीन लेकर मेथी, गेहूं और सरसों की खेती कर रखी है। खेत में सरसों की फसल के बीच अफीम के अवैध पौधे उगा रखें हैं। इस सूचना पर मंडल थाना प्रभारी मय जाब्ता उक्त खेत पर पहुंचे जहां सरसों की फसल के बीच अफीम के पौधे पाए गए। इस खेत पर निगरानी करने वाला एक नाबालिग बालक मिला। इस नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उक्त फसल राजेंद्र उर्फ राजू तेली ने उगा रखी है ,जिसकी वह रखवाली करता है। पुलिस ने खेत पर उगे अफीम के हरे पौधे जिन पर डोडे आए हुए थे, उन्हें उखाड़ कर गिनती की।इन पौधों की संख्या 15 सौ और वजन 319. 50 किलोग्राम पाया गया। इसके अलावा अग्णय हरे गीले पौधे भी मिले, जिनका वजन 174 किलो पाया गया । पुलिस ने अफीम के पौधों को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया,जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ ही कांस्टेबल सावर सिंह, मनीष कुमार, सत्यवीर, संजेश, चालक श्रवण, कांस्टेबल मुकेश, जगाराम और धर्मेंद्र शामिल थे।