सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी: तीन आरोपी गिरफ्तार,जेलर सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Update: 2025-02-23 17:17 GMT

दौसा : जिले की श्यालावास जेल से   सीएम भजनलाल शर्मा को दी गई धमकी मामले में जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने बड़ा एक्शन लिया है. जेल डीजी ने जेलर सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

शनिवार शाम को दौसा की श्यालावास जेल में पॉक्सो मामले में बंद एक कैदी ने जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को रात 12 बजे से पहले जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस प्रशासन ने इस धमकी की जांच शुरू की और पाया कि फोन श्यालावास जेल से किया गया था. इसके बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें कैदी के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया.इस मामले में जेल के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके चलते जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए जेलर राजेश डूकिया को एपीओ किया है. साथ ही मुख्य जेल प्रहरी रामप्रसाद मीना और जेल प्रहरी महेंद्र मीना को सस्पेंड किया गया है. होमगॉर्ड रामनारायण मीना को भी हटाकर होमगार्ड विभाग को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा, जेल डीजी ने श्यालावास सेंट्रल जेल में नया जेलर विकास भगोरिया को नियुक्त किया है.

 पापड़दा थाना प्रभारी हनुमान सहाय मीना के अनुसार, जेल में बंद कैदी रिंकू उर्फ रंडवा के पास मिली सिम जयनारायण के नाम से थी. यह सिम जेल में तैनात कंपाउंडर राकेश जोशी द्वारा पहुंचाई गई थी. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कैदी रिंकू, कंपाउंडर राकेश जोशी और सिम धारक जयनारायण शामिल हैं.

 

Similar News