चाकूबाजी के तीन आरोपित गिरफ्तार, चाकू और वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही है पूछताछ

By :  prem kumar
Update: 2025-03-02 16:52 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के पीएनटी चौराहे पर पिछले दिनों हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब वारदात में काम लिए वहां और चाकू की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शाहपुरा हाल पटेल नगर निवासी चांद खां पुत्र शौकत खान कायमखानी ने 25 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी को उसका बेटा इरशाद, बाबू उर्फ विश्वजीत, लोकेश, अक्षत, भरत एसटेक स्कूल के पास बैठकर कार्यालय संबंधित मीटिंग कर रहे थे। बातो ही बातों में लोकेश बलाई व बाबू की बोलचाल हो गई। दोनों ही पक्ष वहां से रवाना होकर रात 11:30 बजे दोनों आपस में बातचीत करते हुए झगड़ने लगे ।इसी दौरान इरशाद, बाबू को छुड़ाने लगा तो भरत जायसवाल ने इरशाद को चाकू मार दिया। जिससे इरशाद के शरीर पर कई जगह छोटे आई। भरत जयसवाल के साथ इरशाद से मारपीट करने में सहयोग करने वाले लोकेश कमल और सूरज नायक थे ।पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की ।रविवार को पुलिस ने इस मामले में पुर बाईपास से जवाहर नगर निवासी लोकेश कुमार 24 पुत्र हीरालाल बलाई, जवाहर नगर हाल दधिमती नगर नाहरी रायपुर निवासी कमलेश सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह रावत और बापू नगर निवासी भरत पुत्र देवकरण शिवहरे जयसवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर वारदात में काम लिया चाकू और वाहन बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Similar News