रायपुर में फिर वारदात-: पूर्व प्रधान के घर लाखों की चोरी, शादी में भीलवाड़ा गया था परिवार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-02 14:19 GMT

 रायपुर्र (विशाल वैष्णव)। रायपुर इलाके में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। बीती रात भाजपा नेता और पूर्व प्रधान कन्हैया लाल खटोड़ के मकान से चोर लाखों रुपये कीमत का सामान व नकदी चुरा ले गये। पुलिस ने मौका देखा और जांच शुरु कर दी।

गृहस्वामी पुत्र शिवप्रकाश खटोड़ ने बताया कि वे परिवार सहित साडू के यहां शादी में एक मार्च को भीलवाड़ा गए थे। इसके चलते मकान सूना था। इसका फायदा उठाकी रात में चोरों ने मकान में प्रवेश किया। चोरों ने लॉकर में रखे रुपये, चांदी के सिक्के सहित गैस टंकी पीतल तांबे के बर्तन सहित दो लाख रुपए से अधिक की राशि के सामान को चुराले गये।उधर, क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को लेकर लोगों में दहशत है। 

Similar News