माहौल बिगाडऩे की कोशिश-: मूर्ति से हनुमानजी की आंखें निकाली, लोगों में रोष
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खामोर गांव में अज्ञात लोगों ने प्रतिमा से हनुमानजी की आंखें निकाल दी, जिससे वहां के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द वारदात का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे डालने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने गांव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खामोर गांव में बंदिया तालाब की पाल पर स्थित मंदिर में रविवार सुबह पहुंचे श्रद्धालुओं को हनुमानजी की प्रतिमा से आंखें निकली हुई मिली। यह आंखें परिसर में ही पड़ी थी। यह देखकर श्रद्धालुओं ने ग्रामीणों को सूचना दी। सरपंच पति बलवंत सिंह के साथ ही सीताराम तेली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर जुट गये। सूचना पर फूलियाकलां थाना प्रभारी माया बैरवा मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने इस वारदात को लेकर रोष प्रकट किया और जल्द से जल्द इस घटना का राजफाश कर दोषियों को हवालात के पीछे डालने की मांग की। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से समझाइश कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फिल्हाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।