हमीरगढ़ माताजी मंदिर की तर्ज पर घोड़ास में वारदात-: - तीन क्विंटल की तिजोरी को काटने का प्रयास, बदमाश नहीं हुये सफल तो छोटा दानपात्र व मोटरें ले गये

By :  prem kumar
Update: 2025-03-02 14:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुई बड़ी चोरी की तर्ज पर बदमाशों ने अब घोड़ास में डांग के हनुमान मंदिर में वारदात की कोशिश की है। बदमाशों ने करीब तीन क्विंटल वजनी तिजोरी को काटने व ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये और एक छोटी दानपेटी व दो मोटरें चुरा ले गये। चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद मिले हैं, लेकिन नकाबपोश होने से उनकी पहचान नहीं हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, मांडल थाने के घोड़ास गांव में डांग के हनुमान मंदिर पर रात्रि में बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने मंदिर में रखी करीब तीन क्विंटल की तिजोरी को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे कामयाब नहीं हुये तो इस तिजोरी को काटने की कोशिश की। इसमें भी बदमाशों को सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में नाकाम बदमाशों ने वहीं एक समाधि स्थल के बाहर रखी छोटी तिजोरी, पानी की मोटर और कुट्टी मशीन की मोटर चुरा ले गये। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो चार से पांच बदमाश कैद मिले, जो नकाबपोश थे। ऐसे में उनकी पहचान संभव नहीं हो पा रही है।

उधर, पिछले दिनों हमीरगढ़ में स्थित माताजी मंदिर में इसी तर्ज पर बड़ी वारदात हुई थी। जिसे लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। साक्ष्य तलाशने के लिए रविवार को हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम घोड़ास मंदिर पहुंची और छानबीन की। 

Similar News