कहां गए फुटपाथ 1: चौड़ी सड़कों पर सजी दुकानें, फुटपाथ होने लगे गायब

Update: 2025-04-05 22:40 GMT
चौड़ी सड़कों पर सजी दुकानें, फुटपाथ होने लगे गायब
  • whatsapp icon

फुटपाथों पर जमे हैं ठेले वाहन, खुले हे शोरूम 

देखकर भी जिम्मेदार में कर रहे अनदेखी


भीलवाड़ा हलचल  .शहर के कई व्यस्त बाजारों में अब फुटपाथ के साथ साथ  सर्विस रोड भी  लुप्त हो चुके हैं।  कार बाजार श्यु बाजार  नसर्री ; दुकानदारों व थड़ी संचालकों सहित ठेला संचालकों ने फुटपाथ पर स्थायी रूप से डेरे डाल रखें हैं। जो सालों से एक ही स्थान पर जमे हैैं। शहर में बढ़ते वाहनों के चलते अब लोगों का दुपहिया वाहनों के जरिए भी निकलना टेढ़ी खीर हो गया है वहीं उस पर फुटपाथ पर कब्जे कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं।


शहर के रेलवे स्टेशन रोड  गोल प्याऊ सुचना केंद्र और भोपाल क्लब तक   सड़क अच्छीखासी चौड़ी है। यहां सड़क की चौड़ाई होने के बावजूद यह सड़क मुश्किल से 20 फीट चौड़ी रह गई है। यहां दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जे हैं। कब्जे स्थायी व अस्थायी दोनों प्रकार के हैं। कई ठेले व गुमटियां स्थायी रूप से यहीं बनी हुई हैं। इसके आगे  नागोरी गार्डन में ऑटो रिक्शा व दुपहिया वाहन यहां वहां खड़े नजर आते हैं जिससे सड़क की चौड़ाई घट गई है  इसलिए यहां पहले ही आवागमन रहता है। ऐसे में कोई  रैली  या अन्य आयोजन होने पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। वाहनों के गुजरने के लिए मात्र 20 से 25 फीट जगह भी नहीं मिलती।

 

इंदिरा मार्केट    राजेंद्र मार्ग , मुरली विलास की  सड़क चौड़ी  होने के बावजूद यहां सड़क पर अतिक्रमण फैला है।  जिससे यहां वाहनों के तेज गति से गुजरने के दौरान दुर्घटना कीआशंका बनी रहती है। इन चौड़ी सड़कों पर भी सुगमता से निकलना दुश्वार हो गया है। पुर रोड पर नगर विकास न्यास ने  सर्विस रोड बनाया लेकिन वो यातायात के लिए काम नहीं आकर कार बाजार श्यु बाजार और फुटपाथी कारोबारियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा हे .दबी जबाने से ये बात सामने आई  की फुटपाथी कब्जो के लिए जिम्मेदारों की मुट्ठी गर्म होति हे जिसके चलते  ये आबाद हे जबकि इस मार्ग पर यातायात का खासा दबाव हे यही हाल चित्तोड़ रोड का भी हे जहा  फुटपाथ पर ढाबे और मेकनिको की दुकाने चल  रही हे .


Tags:    

Similar News