चित्तौड़गढ़: श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में आग लगने से मची अफरा तफरी ,कोई हताहत नहीं

By :  vijay
Update: 2025-04-08 11:48 GMT
श्री सांवलियाजी   चिकित्सालय में आग लगने से मची अफरा तफरी ,कोई हताहत नहीं
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़   शहर में  श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में मंगलवार दोपहर  एयर कंडीशनर अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई  ।  गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और दमकल  ने समय रहते आग पर काबू पा लिया  ।


 

जानकारी में सामने आया कि जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में बने कॉटेज वार्ड में एयर कंडीशनर चालू करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड के कक्ष क्रमांक 11 में स्टाफ ने एयर कंडीशनर की जांच के लिए जैसे ही स्विच ऑन किया, तभी स्पार्किंग हो गई। स्टाफ ने भी तत्काल स्विच बंद किया, लेकिन स्पार्किंग से आग फैल गई। इस दौरान पास के दो कमरों में मरीज थे, जिन्हें तत्काल वहां से निकाल लिया गया। वहीं धुआं उठता देख लोग भी कॉटेज वार्ड की और पहुंचे। कॉटेज वार्ड के स्टाफ ने जिला चिकित्सालय के प्रभारी और नगर परिषद को सूचना दी।

 वहीं अस्पताल के भीतर लगे फायर स्ट्रिंगर की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने पर नगर परिषद की दो दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग लगने की सूचना से जिला चिकित्सालय परिसर में हड़कंप मच गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश वैष्णव, चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ मनीष वर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर विजय शर्मा डॉक्टर राकेश करसोलिया सहित अस्पताल का स्टाफ तत्काल आग बुझाने के प्रयास में जुट गया।

Tags:    

Similar News