शहर के आस-पास इलाके में कल चार घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

By :  prem kumar
Update: 2025-04-16 13:05 GMT
शहर के आस-पास  इलाके में कल चार घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के आस-पास के इलाकों में गुरुवार की सुबह साढ़े सात से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली निगम के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी आरसी व्यास ग्रिड से संबंधित आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आर सी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास

मदर टेरेसा स्कूल के सामने, गँवारिया बस्ती, पालड़ी रॉड, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर, राम मंदिर ,आलोक स्कूल, टेम्पो स्टैंड, बी, सी सेक्टर सुभाष नगर,बाबा रामदेव मंदिर, 5 सेक्टर आरसी व्यास, शिवजी गार्डन, यूनिक होटल, सुखाडिय़ा नगर, इंडिया न्यूज, एंटीकरप्शन ऑफिस, ब्यावर बुकिंग, एलपीजी इंडियन ऑयल, सुखाडिय़ा सर्कल, सेंट असलम स्कूल, मिलन वाटिका, अजमेरा हॉस्पिटल, बायोस्कोप, सुप्रीम मोटर, यूआईटी, सुभाष नगर स्कूल, ए और बी सेक्टर सुभाष नगर, मलान आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इसी तरह टंकी के बालाजी के सामने, रामदेव मंदिर के पास, सुभाषनगर, जी,एफ सेक्टर राजपूत कॉलोनी,चम्पालाल हलवाई, मंगल मूर्ति चौराहा, असर्वा सर्विस सेंटर, मधुवन वाटिका, रमा विहार, डी मार्ट ,आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आर सी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास के इलाके के साथ ही 11 केवी मोदी ग्राउंड फीडर से संबंधित स्वास्तिक हॉस्पिटल ,वाटर वक्र्स सेक्टर नंबर 8, 8, 9 ,10 , नवजीवन पब्लिक स्कूल ,आर के हॉस्पिटल , मेवाड़ हॉस्पिटल , देव ईएनटी हॉस्पिटल ,गुर्जर समाज छात्रावास, भंसाली हॉस्पिटल, आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 2,3,4 इंद्रा गांधी कम्युनिटी हॉल , शिवाजी गार्डन व मजदूर चौराहे के आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह साढ़े सात से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली बंद रहेंगी।  

Similar News