अधेड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2025-06-24 07:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पंडेर कस्बे के एक अधेड़ की घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

पंडेर थाने के हैडकांस्टेबल जगदीश ने बताया कि फुलनगर, पंडेर निवासी जगदीश 48 पुत्र देबीलाल बैरवा की सोमवार रात घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। जगदीश को परिजन पंडेर अस्पताल ले गये, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जगदीश को भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। घटना को लेकर मृतक के बेटे शंकर ने पुलिस को रिपोर्ट दी। 

Similar News