आधी रात को दो ट्रेलर की सीधी भिड़ंत, केबीन में फंसे चालक की मौके पर मौत

Update: 2025-06-25 15:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा में नया बाइपास पर आधी रात को दो ट्रेलर के बीच सीधी भिड़ंत होने से एक चालक की मौत हो गई। दूसरा चालक फरार हो गया। बता दें कि हादसे के बाद करीब चार घंटे तक चालक केबीन में फंसा रहा, जिससे उसे ईलाज नहीं मिल पाया और उसने वहीं दम तोड़ दिया। अल सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बूंदी जिला निवासी चालक लेखराज गुर्जर 28 यूपी से माल का ट्रेलर में लदान करवाकर भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। रात करीब एक बजे यह ट्रेलर शाहपुरा में नये बाइपास से गुजर रहा था, तभी मार्बल ब्लॉक से लदा एक ट्रेलर सामने से आया। दोनों ही ट्रेलर की सीधी भिड़ंत हो गई। मार्बल लदे ट्रेलर का चालक मौके से भाग छूटा। वहीं चालक लेखराज ट्रेलर की केबीन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

खास बात यह है कि रात करीब एक बजे हुई इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी। सुबह करीब पांच बजे राहगीर से मिली सूचना पर एएसआई सोराज मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और क्रेन व जेसीबी की सहायता से ट्रेलर के केबीन में फंसे लेखराज को बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी। शव को शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को डिटेन कर केस दर्ज कर लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

Similar News