भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा कस्बे में बीती रात नशे की हालत में युवकों ने एक श्वान पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बाद में आरोपितों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।
शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बालकिशन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा के खटीक मोहल्ला में बीती रात तीन युवक नशे की हालत में थे। इन युवकों ने एक श्वान पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में श्वान घायल हो गया। इसकी भनक लगते ही क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। क्षेत्रीय लोगों की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदीप नामक युवक व उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने घायल श्वान का मेडिकल व प्राथमिक उपचार करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।