ठेकेदार ने मजदूरी के बहाने ले जाकर युवती को बैठाया नाते, बदले में ले लिये डेढ़ लाख, युवक ने किया रेप, तीन के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2025-06-25 15:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को मजदूरी के बहाने शाहपुरा जिले में ले जाने के बाद नाते रखकर डेढ़ लाख रुपये वसूलने व युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीडि़ता ने तीन लोगों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीया युवती मजदूरी कर रही थी। उसे चिनाई ठेकेदार महावीर बैरवा नामक व्यक्ति मजदूरी के बहाने 11 जून की दोपहर तीन बजे शाहपुरा इलाके के एक गांव में ले गया। महावीर ने इस युवती को राकेश नामक युवक के नाते बैठा दिया। बदले में डेढ़ लाख रुपये ले लिये। आरोप है कि इसके बाद राकेश ने युवती के साथ रेप किया। इस बीच, आज युवती व राकेश धोक लगाने चलानिया भैरूजी गये। वहीं दूसरी और युवती के परिजन भी उसकी तलाश करते हुये चलानिया भैंरूजी पहुंच गये, जहां दोनों पक्षों के बीच आमना-सामना हो गया। युवती को उसके परिजन यहां ले आये। इसके बाद पीडि़ता की ओर से यह रिपोर्ट पेश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी कर रहे हैं। 

Similar News