बड़ला चौराहे पर मृत पशु के अवशेष मिलने के बाद जुटी भीड़, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Update: 2025-06-25 16:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बड़ला चौराहे के पास बुधवार दोपहर खाली भूखंड में पशु अवशेष मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। हिंदूसंगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से जांच की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन की तो पता चला कि एक व्यक्ति के यहां गाय ने मृत बछड़े को जन्म दिया, जिसे बाद में यहां फैंक दिया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने बछड़े को खुले में फैंकने को लेकर एक युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली सूत्रों के अनुसार, बड़ला चौराहे पर स्थित एक खाली पड़े भूखंड में लोगों ने मृत पशु के अवशेष देखे। इसके बाद यहां भीड़ जुट गई। हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस घटना को लेकर रोष जताया गया। सूचना पर डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर भी कोतवाली थाने के जाब्ते के साथ बड़ला चौराहा पहुंचे, जहां लोगों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की। बाद में पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवा लिया गया। डॉक्टर ने बताया कि यह पशु मृत पैदा हुआ था। इसके बाद पशु के अवशेष को पशु चिकित्सालय भिजवा दिया गया। उधर, पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गिरधारी जाट नामक व्यक्ति के यहां गाय ने मृत बछड़े को जन्म दिया था, जिसे दफनाने के बजाय कट्टे में भरकर यहां खुले में फैंक दिया गया। इस लापरवाही को लेकर पुलिस ने युवक हर्ष को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला की घटनास्थल के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति के यहां पशु की डिलीवरी हुई थी। इसके बाद पुलिस की समझाइश ओर मामला साफ होने पर भीड़ छंट गई।  

Similar News