ईएसआईसी अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अजमल कसाब के नाम से भेजा ई-मेल
जयपुर . शहर के ईएसआईसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी अजमल कसाब के नाम से भेजे गए एक ई-मेल के जरिए दी गई। इस सूचना पर पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
इस दौरान अस्पताल परिसर को खाली कराकर व्यापक तलाशी ली गई । तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में इसे किसी शरारती तत्व की करतूत माना जा रहा है।
सदर थाना पुलिस ने मेल की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। सुरक्षा कारणों से अस्पताल में आवाजाही पर सख्त नियंत्रण रखा गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरत रही हैं।
कई बार मिल चुकी बम की धमकियां
बताते चलें कि जयपुर में बम धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाकर धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं। 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं।
इनमें से 13 मई को मिले ई-मेल में बम धमकी के साथ-साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी। इस मामले में अहमदाबाद से एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो जयपुर में चार-पांच बार ऐसी धमकियां भेज चुकी थी।
इसके अलावा, 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की आधिकारिक मेल आईडी पर आए इस ई-मेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई थी। हालांकि, उस दौरान भी गहन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
