बाइकर्स ने एक और लूट का दिया अंजाम,: रिश्तेदार महिला की तबीयत पूछने जा रही वृद्धा से लूटी नथ

Update: 2025-06-26 10:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में सक्रिय लुटेरों ने एक और वारदात को अंजाम देते हुये बुजुर्ग महिला के नाक से सोने की नथ लूट ली। वारदात मांडल थाना इलाके में भादू-घोड़ास मार्ग पर हुई। बताया गया है कि लूटपाट करने वाले बदमाश नकाबपोश और बाइक पर सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार, भादू निवासी कानानाथ की पत्नी चांदी (70) को उसकी ननद बीमार होने की सूचना मिली। इसके चलते चांदी, अपनी ननद की तबीयत पूछने घोड़ास के लिए घर से निकली थी। वह, पैदल चल रही थी, तभी एक बाइक पर दो बदमाश आये, जिन्होंने पीछे से चांदी के नाक पर झपट्टा मार कर सोने की नथ लूट ली और भाग निकले।

बताया गया है कि चांदी ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की तभी उसके साथ से नथ नीचे गिर गई, जिसे बदमाश ने फिर से उठा लिया । चांदी ने नजदीक ही पेट्रोल पंप जाकर कर्मचारियों के जरिये अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी। बता दें कि इससे पहले पुर थाना इलाके में पांसल के नजदीक बकरियां चरा रही एक बुजुर्ग महिला से रामनामी, मांदलिया व मोती लूटकर बदमाश फरार हो गये थे। इन बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया। 

Similar News