मंगरोप राघव सोमानी। मंगरोप के एक युवक को सियार नाले के नजदीक नशे में धुत्त युवक ने चाकू मार दिया । हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगरोप निवासी राहुल पुत्र रमेश चंद्र खटीक गुरुवार रात को खाद खाली करने के बाद ट्रैक्टर से मंगरोप लौट रहा था। सियार नाला स्थित शराब ठेके के पास मिले रवि दमामी ने राहुल को रूकवालिया। इसके बाद रवि ने राहुल के साथ मारपीट करते हुए उसे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। राहुल का कहना है कि आप कितने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि मंगरोप में मुझे दोबारा नजर मत आना। उधर हमले के बाद कल राहुल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगरोप थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।