भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा खेत पर ट्रांसफार्मर के नजदीक मृत मिला। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।
आसींद थाने के दीवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि बालापुरा, करजालिया निवासी जमना लाल 38 पुत्र सुखा बलाई खेत पर गया। जहां मोटर चलाते समय करंट लगने से वह अचेत हो गया। जमना लाल को परिजन आसींद अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना गंगापुर थाना सर्किल से सामने आई। एएसआई नारायण लाल ने बताया कि 26 जून को शिवरथी निवासी भैंरू पुत्र रतन नट खेत पर कपास की फसल की रखवाली करने गया था, जो शुक्रवार सुबह तक घर नहीं लौटा। भैंरू की तलाश करते हुये उसका बेटा पप्पू खेत पर गया, जहां उसे पिता भैंरूलाल ट्रांसफार्मर के नजदीक मृत पड़़ा मिला। शव को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।