हाइवे पर हादसा-: ट्रक ने आगे चल रही कार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाइवे स्थित क्वालिटी सूटिंग के सामने एक ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मंडपिया चौकी सूत्रों के अनुसार, ईंडैन गैस के सिलेंडर से लदा एलपी ट्रक चित्तौडग़ढ़ मार्ग से भीलवाड़ा की ओर आ रहा था। क्वालिटी सुटिंग फैक्ट्री के सामने इस ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर मंडपिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान खेल मोहल्ला, पुर निवासी रेहान 19 पुत्र मोहम्मद रफीक पठान के रूप में हुई। वहीं नई नगरी पुर निवासी साबिर 26 पुत्र मोहम्मद असलम रंगरेज बताया गया है।