बागोर क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा वाहन रेली निकाली
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-13 15:47 GMT

बागोर भाजपा बागोर मण्डल ने विधायक के सानिध्य मे देश मे आजादी महोत्सव हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा के तहत बागोर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई । मण्डल उपाध्यक्ष मनिष शर्मा ने बताया की बागोर मण्डल के प्रत्येक गांव में हर घर तिरंगा ,घर-घर तिरंगा मोहत्सव मनाया गया । तिरंगा यात्रा में भाजपा बागोर मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ता मोजूद थे ।हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा 13 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक अपने घरों मे तिरंगा फहराएं । तिरंगा यात्रा बागोर क्षेत्र की सभी ग़ाम पंचायतों मे ग़ामिणो एवं स्कूल के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर हाथो मे तिरंगा लेकर स्वागत किया ।




