भजनलाल सरकार का हाईकोर्ट में इनकार

Update: 2025-08-13 16:38 GMT
भजनलाल सरकार का हाईकोर्ट में इनकार
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा हलचल   राजस्थान में  इस साल छात्रसंघ चुनाव  कराने ने से राज्य सरकार ने साफ इनकार कर दिया है और इस संबंध में हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया है। सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने का निर्णय  लेने से भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश के छात्रों में हतासा का माहौल हे अब विरोध प्रदर्शन तेज हो सकते हे राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र की संरचना और गतिविधियों में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। इन बदलावों के बीच छात्रसंघ चुनाव कराना व्यावहारिक और उचित नहीं है। सरकार ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 8 सप्ताह के भीतर चुनाव कराए जाने चाहिए

Similar News