भीलवाड़ा बीएचएन। महिला से रेप के एक मामले में कोटड़ी थाना पुलिस ने शिवराज धोबी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा ने बताया कि 09 जुलाई को एक पीडि़ता ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया। आरोपित नंदराय निवासी शिवराज 35 पुत्र लादूलाल धोबी को डिटेन कर वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।