जयपुर.केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जयपुर दौरे के दौरान राजस्थान के बड़े शहरों को रेलवे फाटक से मुक्त करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन महीनों में पूरे प्रदेश के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी, जिसमें सभी जोन शामिल होंगे।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना को मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा, ताकि आने वाले वर्षों में जनता को रेलवे फाटकों की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट ट्रेन शुरू करने की दिशा में भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
बता दें, रेल मंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। यहां मंत्री का स्वागत रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्थित इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ चर्चा में रेल मंत्री ने कोच परिसर के विस्तार पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि जयपुर में एक आधुनिक मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित करने की योजना है, जहां एक साथ 12 से 18 ट्रेनों का रखरखाव संभव होगा। इसमें वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस शामिल होगा। इस सुविधा के विकसित होने से जयपुर से नई ट्रेनें शुरू करने में आसानी होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।