कार ने बाइक को टक्कर मारी, दंपती व बेटे सहित चार घायल, चालक ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल

Update: 2025-09-25 15:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग स्थित दाता पायरा चौराहे पर गुरुवार को एक बाइक को पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती व बेटे सहित चार जने घायल हो गये। इन घायलों को कार चालक ने ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

रायला थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि गुलाबपुरा थाने के सरेड़ी गांव निवासी शंभुलाल पुत्र भोपा बागरिया, उसकी पत्नी गीता, बेटा शंकर व हरीपुरा, गुलाबपुरा निवासी सात साल की बालिका दिव्या पुत्री सुरेश बागरिया बाइक से गांव से भीलवाड़ा जा रहे थे। दाता पायरा चौराहे पर बाइक को पीछे से आई ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों बाइक सवार घायल हो गये, जिन्हें ब्रेजा कार चालक ने ही एक अन्य वाहन से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। पुलिस ने कार को डिटेन कर लिया है।

Similar News