रिश्वत मामला-: समग्र शिक्षा के दोनों अभियंताओ को जेल भेजा, एक के घर सर्च में मिली लॉकर की दो चॉबियां व बैंक खाते की पास बुक, होगी जांच
भीलवाड़ा बीएचएन । बुधवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़े कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के सहायक अभियंता राजकुमार मुंदड़ा और कनिष्ठ अभियंता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसबीच, एसीबी ने आरोपित मूंदड़ा के घर सर्च की, जहां कैश व ज्वैलरी तो नहीं मिली, लेकिन बैंक लॉकर की दो चॉबियां व खाते की पास बुकें मिली है, जिनकी जांच की जायेगी।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, सुवालाल ने समग्र शिक्षा विभाग में 19.23 लाख रुपये के बिल पेश किए थे। बिल पास कराने के बदले अभियंताओं ने 3 प्रतिशत कमीशन, यानी लगभग 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। एसीबी को मिली इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद बुधवार को एसीबी ने दोनों अभियंताओं को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। एसीबी सूत्रों का कहना है कि ट्रैप कार्रवाई के बाद एसीबी, राजसमंद की टीम ने आरोपित राजकुमार मून्दडा के काशीपुरी स्थित मकान पर सर्च की। सर्च में अवैध कैश व ज्वैलरी तो नहीं मिली, लेकिन दो बैंक लॉकर्स की चॉबियां और पति-पत्नी और बच्चों के नाम के खाते की पासबुक मिली है, जिन्हें एसीबी ने कब्जे में ले लिया। एसीबी अब लॉकर्स के साथ ही बैंक में जमा कैश की जांच करेगी।