पांच थाना अधिकारियों के रिक्त पदों का दो निरीक्षकों और तीन उप निरीक्षकों को दिया चार्ज

Update: 2025-09-25 18:43 GMT

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा जिले में रिक्त पदों पर दो पुलिस निरीक्षकों और तीन उप निरीक्षकों को अग्रिम आदेश तक थानाधिकारी के पद का चार्ज दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले के पांच थाना अधिकारी का उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक पद पर चयन होने से उन्हें पीसीसी मे भिजवाया गया है। इसके चलते पांचो पुलिस थानों में थाना प्रभारी के पद रिक्त है। इन रिक्त पदों पर दो पुलिस निरीक्षकों और तीन उप निरीक्षकों को अग्रिम आदेश तक इन थानों का चार्ज दिया गया है। आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजूराम काला को थाना अधिकारी हमीरगढ़, निरीक्षक भंवरलाल मीणा को महिला थाना, उप निरीक्षक देवराज सिंह को बडलियास थाना, उप निरीक्षक बाल किशन को काछोला और उपनिरीक्षक उगमाराम को बिजोलिया थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है।

Similar News