भीलवाड़ा बीएचएन। भूलवश कीटनाशक दवा पीने से एक युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
बड़लियास थाने के दीवान सुनील कुमार ने बताया कि मनकड़ी निवासी पूनम 18 पुत्री नारायण तेली ने 24 सितंबर को घर रखी कीटनाशक दवा भूलवश पी ली। इससे पूनम की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।