जहरीली वस्तु के सेवन से अचेत युवक ने अजमेर में तोड़ा दम

Update: 2025-09-26 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। राज का देवरिया के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिसकी अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि राज का देवरिया निवासी बलवीर सिंह 25 पुत्र भंवरसिंह राजपूत फायनेंस कंपनी में काम करता था। किसी कारणवश बलवीर सिंह ने 23 सितंबर को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उसे बिजय नगर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हालत में सुधार नहीं होने से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान शुक्रवार को बलवीर सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News